Flash News New
  • Welcome to GDC Nanauta College...........,  

Anti Ragging


राजकीय महाविद्यालय नानौता

Anti Ragging


घोषणा पत्र


छात्र/छात्रा का नाम-


पिता/अभिभावक का नाम-


सत्रः-                                     कक्षाः-


मंे घोषणा करता/करती हूँ किः-


  • मैं ैमबजपवद 1 - ैमबजपवद प्प् ;।दजप त्ंहहपदह ।बज 1999द्ध से भली भाँति परिचित हूँ।
  • रैगिंग जैसे धृणित कार्य मंे कभी भी सम्मिलित नहीं होऊँगी/होऊँगा।
  • मैं कैम्पस के अन्दर मर्यादा का पालन करेते हुए अच्छे व्यवहार एवं आचरण का प्रदर्शन करूँगी/करूँगा।
  • मैं किसी भी छात्र/छात्रा के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करूँगी/करूँगा, जिससे कि उन्हें मानसिक अथवा शारीरिक प्रताड़ना मिले।
  • मैं किसी भी छात्र/छात्रा के साथ किसी भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करूँगी/करूँगा, जिससे कि उन्हें लज्ज एवं अपमान महसूस हो।
  • मै कैम्पस के अंदर अथवा बाहर अनुशासित रहकर जूनियर छात्र/छात्राओं को भी अनुशासित रहने की प्रेरणा देती रहूँगी/रहूँगा।

मैं यह घोषणा करती/करता हूँ कि उपर्युक्त मे से किसी भी अनुचित कार्य में मुझे लिप्त पाया जाये ंतो संस्था के प्राचार्य को यह अधिकार होगा कि वे मुझे संस्था से निष्कासित कर दें, स्कालरशिप अथवा अन्य मिलने वाली सुविधाओं को रोक दें, संस्था के विशेष आयोजनों में भाग लेने से रोक दें, होस्टल से निष्कासित कर दें अथवा परीक्षाफल रोक दें, या इसी प्रकार की कोई भी दंडात्मक कार्यवाही कि जायंे।



हस्ताक्षर छात्र/छात्र

(छात्र/छात्रा के पिता/अभिभावक द्वारा भरा जाना है)

मै यह घोषणा करती/करता हूँँ कि यदि (छात्र/छात्रा का नाम)---------------------------- जो कि मेरी (अभिभावक से संबंध)---------------------- है, संस्था के अंदर रैगिंग करने या अनुचित एवं अशोभनीय व्यवहार करने के कारण उसके विरूद्ध किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही की जाती है तो मुझे कोइ आपत्ति नहीं होगी।

पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर