Dr. Pravindra Kumar
(Principal)

हमारा महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के प्रति संकल्पित व समर्पित है | छात्र छात्राओं का स्वर्णित भविष्य बनाना, उनके संस्कारों में निखार लाना, उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना, उनकी प्रज्ञा को प्रखर करना, मानवीय मूल्यों का विकास करना, उनको सफलता के पायदान पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करना, यह हमारा मुख्य उद्देश्य व कर्तव्य है। छात्राओं की शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य है। जैसा कि नेपोलियन ने कहा था "तुम मुझे अच्छी माता दो, मैं तुम्हें अच्छा राष्ट्र दूंगा"। छात्राएं मासूमियत व इंसानियत से कभी भी मां सरस्वती का रूप धारण कर शिक्षा की अविरल धारा प्रभावित करती है, तो कभी दुर्गा का रूप धारण कर तूफानों से टकराती है। मुझे महाविद्यालय के प्रबुद्ध प्राध्यापकगणों पर गर्व है जो ऐसे ही छात्र-छात्राओं को समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं। प्राध्यापकों के समर्पण एवं लगन से महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। अंतः मुझे अपने प्राध्यापकों के सहयोग ,कर्मचारियों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के कुशल आचरण से सुखद संतुष्टि की अनुभूति हो रही है।


एक बच्चा,एक टीचर और एक कलम दुनिया बदल सकता है।